Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विद्यापीठ इंटर कालेज में विद्यार्थियों को सिखाया योग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी हाथरस में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में योग हेल्थ एण्ड वैलनेस के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सासनी के सुदेश कुमार ने योग शिविर लगाकर बच्चों योग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योग का प्रशिक्षण दिया।
गुरूवार को योग प्रशिक्षक ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न योग आसन सिखाए तथा छात्र-छात्राओं ने मन लगाकर योगासन कर प्रशिक्षण लिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि अगर हम योग को ध्यान से देखें तो नियमित रूप से इसका अभ्यास करने से आपको राहत मिलेगी। क्योंकि यह हमारे मन और शरीर से बीमारियों को दूर रखता है। इसके अलावा, जब हम कई आसन और मुद्राओं का अभ्यास करते हैं, तो यह हमारे शरीर को मजबूत बनाता है। उन्हंोंने कहा कि यदि गौर से देखा जाए तो हमारे पशु पक्षी भी योग करते हैं इस ओर हमने कभी ध्यान नहीं यिा। योग से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व में हमारे पूर्वज एवं महर्षि योग के माध्यम से शरीर छोडकर दूसरे शरीर में प्रवेश कर जाते थे। आत्मा रूप से देश विदेश भ्रमण कर आते थे। उस जमाने में मोबाइल या टीवी नहीं थे, फिर भी दूर की बातों को वह सुन लेते थे और देख लेते थे। इसलिए हमे भी योग कर अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, यश कुशवाहा तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर