Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

रैली निकालकर दी संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की जानकारी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रैली निकालकर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ कियां। रैली को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. दलवीर सिह एवं सिंघर्र प्रधानपति कुंवर कन्हैंया सिंह तोमर एवं उनके भाई कोमल सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से ने हरी झंडी दिखाने के बाद फीता काटकर रवाना किया।
मंगलवार को रैली को रवाना करने से पूर्व एमओआईसी ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज दिनांक एक अक्टूबर से इकत्तीस अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। वहीं ग्यारह अक्टूबर से इकत्तीस अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। इस अभियान में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया तेज बुखार आदि फैलने वाली बीमारियों से बचने के उपाय बताए जाएंगे। एवं जरूरत पड़ने पर जगह-जगह स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। एमओआईसी ने बताया कि संचारी रोग के अधिक जानकारी जानने के लिए आप टोल फ्री नंबर पर 18001805145 कॉल कर सकते हैं एवं कोई भी बीमारी होने पर अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक की सलाह से अपना इलाज कराये एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रशासनिक पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रोकथाम हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जरूरत पड़ने पर आप कंट्रोल रूम भी 108 कॉल कर कर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जा सकते हैं। इस दैरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह, आई0ओ0 आकाश कौशिक, डॉ कोपेंद्र यादव, डॉ पावर्स कुशवाहा, डॉ अलका सेंगर डॉ नीतू सिंह, डॉ अनु अग्रवाल, डा. उमा सेंगर, अनिल जैसवाल, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, एलए कैलाश चंद्र, सौरभ बंसल, भारतेंदु भारद्वाज, आदि मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर