Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 10:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रूदायन में लगा आयुर्वेद स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज के खानपान को लेकर मानव तमाम बीमारियों से ग्रसित है। जिसमें मुख्यतः मधुमेह, अस्थमा आदि बीमारियों से मानव टूटता जा रहा है, इन बीमारियों के कारण मानव असमय काल के गाल में समा जाता है। इन बीमारियों का उपचार हम ऐलोपैथी अर्थात अंग्रजी दवाओं से करा रहे हैं जब कि अंग्रेजी दवा सिर्फ रोग को दवा देती है, पूरी तरह ठीक नहीं करती। यदि रोग को पूरी तरह जड से खत्म करना है तो हमें फिर से अपने पूर्वजों की जडी बूटियों पर आना होगा।
मंगलवार को गांव रूदायन में दुष्यंत सीएससी, ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड एवं जनसेवा केन्द्र पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद रोग को ठीक करने में थोडा समय लेता है मगर जड से ठीक कर देता है। शिविर में करीब सौ से अधिक मरीजो की जांच लखीमपुर खीरी से आए वै़द्य शंकरलाल पांडेय एवं रवि पांडेय ने द्वारा की गई। इनके द्वारा सभी मरीजों को आयुर्वेद की दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु मिश्रा, प्रदेश सलाहकार सुनील शर्मा, महिला प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता, मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार जिला प्रभारी श्रीमती चंद्रकांता, बलभद्र शर्मा, श्रीमती दीपिका शर्मा, तेजवीर शर्मा, अनिल उपाध्याय, शंकर लाल माहेश्वरी, श्रीमती नेमवती देवी, श्रीमती विमलेश शर्मा, श्रीमती प्रिया शर्मा, नारायण शर्मा, आदि मौजूद रहे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर