गांव रूदायन में जब स्वास्थ्य विभाग को लोगों के बीमार होने की सूचना मिली तो आनन-फानन में टीम का गठन का गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन किया गया। और मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें दवाओं का बितरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा अधीक्षक डा. दलवीर सिंह को गांव रूदायन में काफी लोग बुखार एवं दस्त जैसी बीमारी से ग्रसित होने की खबर मिली तो एमओआईसी ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आनन-फानन में एमओआईसी ने डॉ नीतू सिंह, डॉ अलका सेंगर, के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर गांव रूदायन भेजा गया। जहां टीम ने गांव के पंचायतघर पर शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें करीब अट्ठावन मरीजों को दवा वितरण की गई। अठारह बुखार के मरीजों की रक्त जांच के लिए स्लाईड बनाई गई। वहीं मलेरिया टीम ने गांव में जाकर सो डिडक्शन का कार्य किया। टीम ने इस मौसम में फैलने वाली बीमारियों से बचने के उपाय बताएं। शिविर में फार्मासिस्ट शैलेंद्र कुमार, एलए कैलाश चंद्र, असलम अख्तर खान, आईओ आकाश कौशिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
रूदायन में बीमारों का किया स्वास्थ्य परीक्षण बांटी दबायें
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email