गांव विर्रा में ज्यादातर लोगों को बुखार आदि होने की सचूना जब स्वास्थ्य विभाग को हुई तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीएमओ डा. मंजीत सिंह को दी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने फौरी कार्रवाई करते हुए सीएचसी में तैनात नोडल अधिकारी चतुर सिंह को निर्देशित किया और गांव में शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर उन्हें दवा वितरण करने का आदेश दिया। सीएमओ के आदेशानुसार एमओआईसी और नोडल अधिकारी ने गांव बिर्रा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर मरीजो की जांच की और उन्हें दवाओं का वितरण किया।
शुक्रवार को गांव बिर्रा में चिकित्सा प्रभारी दलवीर सिंह एवं नोडल अधिकारी चतुर सिंह ने स्वास्थ्य शिविर लगा कर बुखार के मरीजों की रक्त जांच के लिए नमूने लिए तथा दवा वितरण की गई। वहीं जिला मुख्यालय से आई मलेरिया टीम ने ग्राम पंचायत में जाकर सो-डिडक्शन कार्य कर लोगों को फैलने वाली घातक बीमारियों से बचने के उपाय बताए। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार रावत, प्रीति कुमारी, एम आई आकाश कौशिक, आई ओ आदि ने लोगों को रोगों से बचने के उपाय तथा उत्पन्न होकने वाले कई रोगों के लक्षण बताए। वहीं नोडल अधिकारी श्री चतुर सिंह की टीम में डॉ इंदु सारस्वत, अनिल कुमार फार्मासिस्ट, एल ए कैलाश चंद्र, एएनएम श्रीमती रेनू, आईओ आकाश कौशिक आदि ने शिविर लगाकर लोगों को दवाओं का वितरण कियां तथा रक्त जांच नमूने लिए। वहीं सर्वाधिक सहयोग गांव के वरिष्ठ समाजसेवी केके शर्मा ने किया। शिविर में करीब सरसठ मरीजों की जांच की गई। वहीं ग्यारह मरीज बुखार के मिले तथा इन मरीजों की रक्तजांच हेतु स्लाईड बनाई गई। इस दौरान डेंगू और मलेरिया को कोई मरीज नहीं मिला।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
बिर्रा में बुखार की शिकायत पर दौड़ी स्वास्थ्य टीम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email