आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव समामई के संविलियन विद्यालय में सासनी विज्ञान क्लब द्वारा विश्व मच्छर दिवस संक्रामक रोग जागरूकता रैली का अयोजन किया गया।
बुधवार को बच्चों और शिक्षकों द्वारा निकाली गई रैली की प्रधानाध्यापक रूद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई। रैली से पूर्व आयोजित एक कार्यक्रम में डा. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बीस अगस्त 1987 को ब्रिटिश सर्जन सर रोनाल्ड रॉस ने मलेरिया बीमारी फैलाने वाली मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी। इसी उपलक्ष में सभी विश्व मच्छर दिवस मनाते हैं। केवल मादा प्रजाति के मच्छर एनाफिलीज ही काटते हैं जिनके काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां हो जाती हैं। हमारे यहां इस बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे बहुत सारे मच्छर पैदा हो रहे हैं। मलेरिया आदि बीमारियों से बचने के लिए हमें अपने घरों में और घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए। कहीं भी पानी का भराव नहीं होने देना चाहिए। प्रधानाध्यापक ने बच्चों से अपील की कि वह रात्रि में मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि मच्छरों द्वारा फैलने वाले संक्रामक रोग काफी घातक होते हैं। अंत में भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें विजयी प्रतिभागी कन्हैया, रोशनी, खुशबू, रिषभ मिश्रा, राधिका, युवराज शर्मा, पवित्रा, इशांत आदि विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। वहीं कार्रक्रम की अध्यक्षता भी प्रधानाध्यापक ने की एवं मंच का संचालन डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने किया।
–
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
बरसात के मौसम में संक्रामक रोगों से बचें- डॉ पुष्पेन्द्र
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email