मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में जनपद स्तरीय मलेरिया टीम द्वारा जनपद हाथरस के ब्लॉक सासनी के ग्राम फरौली में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के दौरान संचारी रोगों से संबंधित कार्यवाही हेतु समस्त जल भराव वाली जगहों पर एंटीलार्वल दवा का छिड़काव कराया गया।
बुधवार को अभियान के तहत बैसीलस पाउडर को मिट्टी के साथ मिलाकर उसके गोले जगह जगह पर डाले गए। जिससे की गंदे पानी की वजह से होने वाली बीमारियों से आम जन मानस को बचाया जा सके । उक्त स्थान पर ग्राम प्रधान के सहयोग से पर घर घर जाकर जनता को मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने के लिए कहा गया व पानी से भरे हुए स्रोतों को नष्ट कराया। संपूर्ण कार्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी के कर्मचारियों और अधकारियों का पूर्ण सहयोग रहा। यह समस्त कार्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस एवम डॉक्टर पवन कुमार जिला संक्रामक रोग अधिकारी के नेत्रत्त्व में किया गया । उक्त टीम में प्रदीप रावत जिला मलेरिया अधिकारी, पूजा गुप्ता एम.आई., प्रीति सेंगर एम.आई., अनन्त कुमार आई. एफ. डब्ल्यू., रामकुमार एस. एफ. डबल्यू. आकाश कौशिक बी.एच.डबल्यू. एवम कविता एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
फरौली में चला संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email