पुरदिल नगर में ग्रामीण की खेत में काम करते वक्कत हुई मौत के बाद पांच लाख मुआवजे का आश्वासन देने के बाद आनन-फानन में किए गये अंतिम संस्कार के बाद पत्नी को मुआवजना न मिलने पर पीडित विधवा ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण की डीएम से गुहार लगाई तो डीएम राहुल पांडेय ने फौरन चिकित्सकों को विधवा का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। जिसे लेकर सीएचसी में पीडित विधवा का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
तहसील सिकन्द्राराऊ निवासी नत्थो देवी ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि उसके पति किशन लाल का खेत में घास काटते वक्त दिनांक 28 सितंबर को बिजली करंट लग जाने के कारण मौत हो गई थी। उसक वक्त प्रशासनिक अफसरों ने उसे पांच लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया और मृतक के शव का अंतिम संस्कार करा दिया। पीडिता को जब मुआवजा नहीं मिला तो उसने अधिकारियों से शिकायत की मगर किसी ने नहीं सुनी। आखिर पीडिता अपनी व्यथा लेकर डीएम के पास पहुंची जहां पीडिता ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की मांग की। समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पीडिता का स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया। जिसके आधार पर सासनी सीएचसी में पीडिता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm