गांव नगला नत्थू ब्लॉक सासनी में एक बारह वर्षीय किशोरी की दिनांक तीन अक्टूबर को डिप्थीरिया से मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में एमओआईसी डॉक्टर दलवीर सिंह ने दिनांक चार अक्टूबर को पूरे गांव में जन्म लेने से लेकर सोलह वर्ष तक के सभी बच्चों का सर्वे कराया जिसमें कुल 91 बच्चे मिले। सभी बच्चो को डीपीटी, टीडी एवं अन्य वैक्सीन देने के लिए ड्यू लिस्ट तैयार की गई। जिसमें अस्सी बच्चों का टीकाकरण किया गया।
रविवार को गांव नगला नत्थू में दो स्पेशल टीकाकरण सत्र लगाए गए जिसमें एएनएम श्रीमती उमा गुप्ता, श्रीमती रेखा सेंगर ,श्रीमती ममता देवी, श्रीमती हेमलता एवं श्रीमती ममता देवी की ड्यूटी लगाई गई दोनो सत्रों पर उन्यासी बच्चों को डीपीटी ,टीडी एवं अन्य वैक्सीन से टीकाकरण किया। शेष सात बच्चे गांव से बाहर गए हुएं थे एवं पांच बच्चे बीमार मिले जिनको आज टीका नहीं किया जा सका। उनके लिए बहुत जल्द टीकाकरण सत्र लगाया जाएगा। जिस परिवार में बच्ची की मृत्यु हुई उनके परिवार वालों को एवं उनके संपर्क में आने वाले या नजदीकियों को पांच दिन की एंटीबायोटिक दवा खाने के लिए दी गई थी। परिवार वालों से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह ने दवा खाने की जानकारी ली। टीकाकरण का निरीक्षण स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह एवं आई ओ आकाश कौशिक ने किया। जो परिवार टीकाकरण से मना कर रहे थे उनको भी समझाकर उनके बच्चों को टीकाकरण कराया। आज के टीकाकरण में गांव की आशा श्रीमती स्वास्थी देवी एवं आंगनबाड़ी श्रीमती राजकुमारी द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
डिप्थीरिया से किशोरी की मौत स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली गांव में लगाया शिविर
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email