सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता के निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर राष्ट्रीय डेंगू जागरुकता दिवस का आयोजन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर आए मरीजों एवं लाभार्थियों को कार्यवाहक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शुभम ने डेंगू दिवस मनाने और डेंगू से बचाव के उपाय बताए।
गुरूवार को चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि डेंगू के इसी बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और इसके बारे में जनसामान्य को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य जनसामान्य को वाहक जनित रोगों के बारे में बताना और इसके लक्षण को पहचान कर इस बीमारी के इलाज के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने सीएचसी में दवा लेने आए मरीजों को डेंगू से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि मच्छरों से बचने के लिए लंबी बाजू वाले कपड़े पहनें, पैरों को भी ढककर रखें। लाइट कलर के कपड़े गर्मी से तो बचाते ही हैं साथ ही मच्छरों से भी। मच्छर डार्क कलर की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। घर के आस-पास सफाई रखते हुए नियमित रूप से नालियों, गमलों और अन्य जगहों की जांच करते रहें। उनमें पानी न जमा होने दें। इसमें डेंगू के लार्वा पैदा हो सकते हैं। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी, स्प्रे का प्रयोग करें। घरों में कुछ खास तरह के पौधे लगाने से भी मच्छर दूर रहते हैं। इस दौरान उपस्थित डा. शुभम कुमार. डॉ. अनंत कुमार. डॉ. पावस कुशवाहा, डॉ. कुपेंद्र सिंह, डॉ. रुचिकमल, एलए कैलाश चंद्र, आईओ आकाश कौशिक आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
चिकित्सा प्रभारी ने दी डेंगू से बचाव की जानकारी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email