Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 8:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गांव खेड़ा फिरोजपुर में लगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिवर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

विकास खंड सासनी की ग्राम पंचायत खेड़ा फिरोजपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का अयोजन किया गया। जिसका संचालन डॉ० कैलाश चंद लोधी ने किया। गाय का गुड़ खिलाकर एवं माला पहनाकर पूजन किया गया। एक गाय का बीमा किया और टेंग लगाया तथा निशुल्क टीकाकरण किया एवं दवा वितरण की गई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिभा माहौर ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला पहनकर एवं दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर अनेक पशु पलकों को डिप्टी सीवीओ डॉ० रविंद्र कुमार ने बताया कि गाय, भैंस, बकरी में भयानक बीमारियों जैसे गाय का कैल्शियम काम हो जाना, गायों में बांझपन का होना तथा अनेक बीमारियों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी। शिविर में पशुओं के कीड़े मारने की दवा एवं मिनरल मिक्सर का वितरण किया गया। तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही 1962 एम्बुलेंस पर कॉल करने की जानकारी दी । जो कि पशु उपचार के लिए चलाई गई है। इस दौरान डॉक्टरों की टीम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० पद्मावत,डॉ० सुधीर कुमार डिप्टी सीवी ओ सदर, डॉ० रविंद्र कुमार डिप्टी सी बी ओ सासनी, डॉ कैलाश चंद्र लोधी, डॉ० सतीश कुमार यादव पशु चिकित्सा अधिकारी, पैराबेट संघ अध्यक्ष मनोज कुमार, हरेंद्र कुमार, कैलाश शर्मा, हजारीलाल, मानवेन्द्र सिंह,अश्वनी, हरर्वेंद्र , मूलचंद, धर्मेंद्र कुमार आदि बहुत से पशुपालक मौजूद रहे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर