मानसिक स्वास्थ्य जिला चिकित्सालय हाथरस द्वारा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत के एल जैन इंटर कालेज में एक कार्यशाला का आयोजन कर कक्षा नौ से बारह तक के छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वस्थ्य सम्बंधित जानकारी दी।
सोमवार को आयोजित कार्रशाला में छात्र-छात्राओं को विद्यालय के शिक्षक आशीष दुबे ने बताया कि मानसिक बीमारी का मुख्य कारण मोबाइल का अधिक स्तेमाल करना हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल से निकलने वाली तरंगे मानव को मानसिक रूप से बीमार कर रही है। आने वाले समय में मोबाइल का अधिक प्रयोग करने से तमाम लोग मानसिक विकार के साथ-साथ तमाम शारीरिक बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे। इसलिए मोबाइल का प्रयोग कम से कम करें। वहीं कार्यक्रम की मंशा अनुरूप मनदूत व मनपरि बनाते हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आए डा. ललित प्रताप सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ, सन्ध्या गोस्वामी सैकेटिक नर्स, नीलमा, मधु, हंसदा सैकेटिक सोसल वर्कर, ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षक विनय जैन, सतीश दिवाकर,पंकज जैन मनोज शर्मा रामदेव मिश्र कुश कटारा, मनोज जैन, राहुल दुबे व मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं कार्यकम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन व कार्यक्रम का संचालन आशीष भार्गव ने किया
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
केएल जैन में बच्चों को दी मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email