हाथरस-2 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़े के उपलक्ष्य में शहर के आगरा रोड स्थित एसआरएच मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल व ट्राॅमा सेन्टर वासुदेव गंज पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
एसआरएच मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर पर आयोजित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ सांसद अनूप प्रधान बाल्मीकि एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। अतिथियों का स्वागत व सम्मान हॉस्पिटल के डायरेक्टर हर्ष अग्रवाल व सूर्यकांत गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
इस मौके पर सांसद अनूप प्रधान द्वारा विघ्नहर्ता श्री गणेश जी को पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। सांसद अनूप प्रधान द्वारा अस्पताल के सुयोग्य व अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाओं की जहां सराहना की गई। वहीं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजन को सराहनीय कार्य बताया।
शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. रवि कौशिक एमडी एनेस्थीसिया, डॉ. अनुराग वाष्र्णेय एमबीबीएस एमएस ऑर्थो, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रुचि पांडेय, जनरल सर्जन डॉ. अजय अग्रवाल, जनरल फिजिशियन हृदय एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. रजत गुप्ता द्वारा मरीजों का चेकअप कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया और शिविर में आए सभी मरीजों की विभिन्न जांचें ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच निशुल्क की गई तथा सभी स्पेशलिस्ट का परामर्श भी निशुल्क रहा। शिविर मे 250 से अधिक रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया।
इस मौके पर सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा हाथरस वासियों के उपलब्ध करायी गईं इस बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा की प्रशंसा की व हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करते रहने का आश्वासन दिया। सभी लाभार्थियों द्वारा कैम्प में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ का आभार प्रकट किया। हॉस्पिटल प्रबंधक देव शर्मा व प्रशासक हितेंद्र झा द्वारा सभी के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
एसआरएच हाॅस्पिटल एवं ट्राॅमा सेंटर पर 250 ने लिया निशुल्क स्वास्थ्य सेवा लाभ
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email