हाथरस की विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन वर्दवारी हाथरस में किया गया। जिसमें सासनी के श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोतवाली चैराहा सासनी के विद्यार्थियों ने बाल वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विपिन पालीवाल ने बताया कि तीन प्रतियोगिताओ में विद्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें चार सौ मीटर दौड़, लम्बी कूद, बाधा दौड़ में दिव्यांश पाठक प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दो सौ मीटर दौड़ में रोहित प्रथम स्थान, चक्का फेंक में दिव्यांश उपाध्याय प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में आठ संकुल के लगभग एक सौ भैया बहिनों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय परिवार व प्रबंध समिति की ओर से सभी भैयाओ को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।। इसके बाद प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले भैया बहिन सोलह अगस्त से अठारह अगस्त तक प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता बिजौली अलीगढ़ में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान अध्यक्ष हरीशंकर जी बाष्र्णेय, प्रधानाचार्य विपिन कुमार पालीवाल, व खेल प्रशिक्षक हरिओम शरण आदि मौजूद थे।
———————————————–
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm