Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीआरबी इण्टर कालेज में क्रीडा प्रतियोगिता के रोमांचकारी मैच में हाथरस ने एटा को हराया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-26 सितम्बर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, अलीगढ़ मण्डल डा. मनोज कुमार गिरि एवं जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश के निर्देशन में डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान पर मण्डलीय 17 वर्षीय बालकों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें अलीगढ़ मण्डल की चारों जनपदों कीड टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रधानाचार्य चैतन्य प्रकाश ने टॉस कराया।
निर्धारित 12 ओवर का प्रथम मैच अलीगढ़ एवं हाथरस के मध्य हुआ। अलीगढ़ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हाथरस की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 91 रन बनाए जवाब में 92 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीगढ़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 76 रन ही बना सकी। हाथरस के लिए हर्ष कोचिंग ने सर्वाधिक 47 रनों का योगदान दिया। जबकि तुषार ने तीन विकेट अर्जित किये। जबकि अलीगढ़ की टीम की तरफ से प्रतीक शर्मा ने सर्वाधिक 16 रनों का योगदान दिया और तुषार एवं अभिषेक ने तीन-तीन विकेट लिए।
दूसरा मैच कासगंज एवं एटा के मध्य हुआ एटा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया और पहले बल्लेबाजी करते हुए एटा ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 102 रन बनाये। एटा द्वारा दिए गए 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कासगंज की टीम 8.4 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 33 रन ही बना सकी। एटा के लिये प्रियांशु ने 35 रन अर्जित किये तथा चिराग ने 5 विकेट लिये।
अंतिम व फाइनल मैच एटा व हाथरस के मध्य हुआ। एटा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया एवं निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 86 रन अर्जित किये। एटा के लिये साहिल ने 29 रन अर्जित किये एवं शिवम ने 2 विकेट अर्जित किये। जबाब में 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस की टीम ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। हाथरस के लिये लव अग्रवाल ने 21 एवं हर्ष कौशिक ने 16 रन एवं 2 विकेट अर्जित किये।
प्रतियोगिता की समाप्ति पर समस्त विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये गये। अंपायर प्रवीण कुमार उपाध्याय, सचिन कुमार शर्मा एवं सौरव चंद्रा रहे।
इस अवसर पर विभिन्न जनपदों से आए हुए सर्वश्री करूण प्रकाश शर्मा, गिरेन्द्र चैधरी, रॉविल सिंह, शैलेश मिश्रा, विशांत कुलश्रेष्ठ, ललित प्रभात नॉक्स, नीतीश राणा, यश कुमार सक्सैना, अनिल कुमार, मनोज शर्मा, मानवेंद्र सिंह, दुष्यंत देशवाल, रुचि सारस्वत, श्वेता सिंह, प्रियंका सिंह, आरजू गर्ग, पुष्पेंद्र कुमार, दाऊ दयाल उपस्थित रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर