Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 11:05 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

टी 20 टूर्नामेंट में फिरोजाबाद ने चंदौसी को 103 रन से हराया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मेरठ ने कानपुर को 61 रन से किया पराजित : फिरोजाबाद सेमीफाइनल में पहुंचीं

सिकंदराराऊ – नगर पालिका क्रीडा स्थल में आयोजित टी 20 ऑल इण्डिया क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैचों में फिरोजाबाद किड्स कॉर्नर ने चंदौसी रेड स्टार को कड़े संघर्ष के बाद 103 रन से हराया । वहीं दूसरे मैच में डायमंड मेरठ क्रिकेट क्लब ने न्यू स्टार कानपुर क्रिकेट क्लब की टीम को 61 रनों से पराजित किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए फिरोजाबाद के खिलाड़ी कामरान मिनि ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर 101 बनाए । जिसमे उन्होंने 12 चौके व 4 छक्के जड़े।
मैच देखने के लिए आस पास के क्षेत्र के लोगो ने बढ़चढ़ भाग लिया। लोगो ने खिलाड़ियों का उत्सावर्जन के लिए पुरस्कर की छड़ी लगा दी । पहला मैच फिरोजाबाद किड्स कॉर्नर व चंदौसी रेड स्टार के मध्य हुआ । जिसमें फिरोजाबाद ने पहले बल्लेबाजी कर 18 ऑवर में 270 रन का स्कोर बनाकर चंदौसी को 271 रन का लक्ष्य दिया । किंतु चंदौसी की टीम 170 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई । दूसरे मैच में डायमंड मेरठ के बल्लेबाजों ने न्यू स्टार कानपुर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों की पोह बारह कर दी । 20 ऑवर में मेरठ की टीम ने 233 रन का स्कोर बनाया । कानपुर की टीम ने मात्र 172 रन बनाए । मेरठ ने कानपुर को 61 रनों से हराया । मेरठ के खिलाड़ी योगेश कुमार ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए । जिसमे उन्होंने 6 छक्के व 3 चौके लगाए । फिरोजाबाद किड्स कॉर्नर सेमीफाइनल में पहुंची । इस दौरान फिरोजाबाद के खिलाड़ी कामरान मिनि 101 रन की शानदार पारी खेलने पर उन्हे मैंन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मैदान में ढोल वालो की व्यवस्था आयोजको द्वारा की गई है। जो कि हर चौका व छक्का लगने पर ढोल बजाते नजर आए। वही दर्शन पर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते दिखे और जशन भी मनाते नजर आए ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर