हमारे जीवन में खेलों का भी बडा योगदान है, खेलों से जहां मनुष्य के स्वास्थ्य को लेकर बात की जाती है वहीं खेलकूद से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं खेल प्रतियोगिताओ में प्रतिभागी विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज को भी गौरवान्वित करता है। हमारे देश में तमाम ऐसे खिलाडी हैं जो अतर्राष्ट्रीय देखों मे ंपरचम लहराकर आए है।
यह बिचार केएल जैन इंटर कालेज में तहसील स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर पुष्पहार अर्पित कर उद्घाटन करते हुए विद्यालय उपप्रबंधक अंजय कुमार जैन एवं राजकीय हाईस्कूल मुहरिया के प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। सौ मीटर सीनियर वर्ग दौड में प्रथम स्थान पर के एल जैन इंटर कॉलेज के नरेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर आशीष कुमार रहे। वहीं 200 मीटर सीनियर वर्ग दौड़ में लवकुश इंटर कॉलेज ततारपुर के अरुण कुमार प्रथम नरेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर रहें गोला फैंक सीनियर वर्ग में केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी के विजय कुमार प्रथम लवकुश इंटर कॉलेज के पंकज कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। एसबीएस इंटर कॉलेज खतौली 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अनिल कुमार केएल जैन इंटर कॉलेज तनिश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। लव कुश इंटर कॉलेज ततारपुर दो सौ मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में प्रश्न प्रताप सिंह प्रथम स्थान तथा के एल जैन कॉलेज सासनी के सोहेल द्वितीय स्थान रहे। केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी से गोला फेक जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रशांत द्वितीय स्थान पर रोहित कुमार कुशवाहा ने बाजी मारी। केएल जैन इंटर कॉलेज से चार सौ मीटर दौड़ सब जूनियर वर्ग में बिशनजीत शर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा भुवनेश चैधरी दूसरे स्थान पर कब्जा किया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन, एवं संयोजक प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल, तथा विपुल लुहाड्यिा, डॉक्टर पंकज कुमार जैन, धर्मेंद्र पाल सिंह यदुवंशी, भानु प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह, शोभित जैन, मनोज दीक्षित, सर्विस जैन, सतीश कुमार, रामदेव मिश्र, ओपी वर्मा, मनोज दुबे, राहुल दुबे, दीपक शर्मा, सुरेश चंद, दुष्यंत देशवाल, तहसील प्रभारी विकास कुमार देवेंद्र शास्त्री, आशीष भार्गव, मनोज जैन, अर्चना राजपूत, संजय जैन द्वितीय, अंकुर जैन, अंबुज जैन, राज किशोर शर्मा, अभिषेक, रीमा सहायक अध्यापक दरकौली ने आदमी का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
खेलों से होता है मनुष्य का सर्वांगीण विकास -अंजय जैन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email