Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 7:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ब्लू वेव्स वाटर पार्क सत्र शुभारंभ पर किया हवन यज्ञ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित बालाजी रिजाॅर्ट एण्ड ला-सेफ रेस्टोरेंट स्काई हाउस रूफ टाॅप के निकट ब्लू वेव्स वाटर पार्क का सत्र शुभारंभ आचार्य आचार्य राजकृष्ण महाराज द्वारा विधिवत वेदमत्रोंच्चारण के साथ पूजा पाठ एवं हवन यज्ञ कर किया गया।
सोमवार को ब्लू वेव्स पार्क के शुभारंभ में किए गये हवन यज्ञ में सोलंकी टूर एण्ड ट्रेवल्स के संचालक महेन्द्र सोलंकी एवं उनके परिजनों तथा शुभचिंतकों ने आहूतियां देकर शांति शौहार्द की कामना की। हवन यज्ञ के बाद श्री सोलंकी की मांताश्री श्रीमती जयदेवी एवं समाजवादी राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि ब्लू वेव्स वाटर पार्क में पानी स्लाइड खुला पानी, लैप लेन, शून्य-गहराई वाला पूल तथा परिवार के अनुकूल वॉटर स्लाइड्स आदि मनोरंजन के तमाम साधन शामिल है। इस दौरान पूर्व विधायक यशपाल चैहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख ठा. डंबर सिंह, बृजमोहन राय, अशोक यादव, गिनेश यादव, रोहिताश यादव, हरीशंकर वाष्र्णेय, ठा. सत्येन्द्र सिंह, राजा तोमर, निर्देश वाष्र्णेय, मनोज अग्रवाल, ठा. नेम सिंह सोलंकी, रामकिशोर सोलंकी, प्रदीप कुमार सोलंकी, पंकज कुमार सोलंकी, सचिन सोलंकी, हरवीर सिंह तोमर, दीक्षा सोलंकी, मनीष सोलंकी, श्रीमती अंजली सिंह सोलंकी, के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे ने वेद किया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर