Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 1:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

499 वे राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पचमढ़ी मध्यप्रदेश में आयोजित भारत स्काउट एवं गाइड के 499 वे राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में बारह राज्यों से आए दो सौ आठ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद के सासनी स्काउट दल के तेईस स्काउट ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में स्काउट मास्टर डा. पुष्पेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें लीडर ऑफ कोर्स बिलकिस शेख ने विषम परिस्थितियों में जीवन जीने का प्रशिक्षण दिया। प्रथम दिन ध्वज नायक स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कराया। प्रथम सत्र में माउंटेन ट्रेकिंग एवं पायनियर से संबंधित जानकारी दी गई इसके बाद सभी स्काउट एंड गाइड ने 6 किलोमीटर की हाइक की। हाइक पर सभी लोग राजेन्द्र गिरी पहुंचे जहां भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी द्वारा वर्ष 1953 में लगाये गए वट वृक्ष को देखा। द्वितीय सत्र में ट्रेनर धनराज सैनी ने प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी एवं ट्रेनर राम रतन ने विभिन्न प्रकार की तालियां बजाना एवं उसके महत्व के बारे में बताया। स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह के राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने पर खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह, डीओसी स्काउट हाथरस धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला स्काउट मास्टर बेसिक भगवान दास आदि ने बधाई दी। राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में दीपक शर्मा, पंकज जैन, भानु प्रताप सिंह, अनीश खान, प्रवीण यादवेन्दु, रणजीत सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, हिमांशु, शौर्य, आदित्य, तेजस्व, अभी चैधरी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर