सासनी 5 मार्च। आर्य समाज द्वारा संचालित दयानंद बाल मंदिर सासनी में महर्षि दयानंद सरस्वती की दो सौ वीं की जयंती आचार्यों द्वारा वेदमंत्रोच्चारण एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ कर बड़ी धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता एवं श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, हाथरस सचिव प्रदीप गोयल तथा श्री दयानंद शिक्षा समिति प्रबंधक डा.अमित भार्गव ने संयुक्त रूप से महर्षि दयानंद सरस्वती एवं मां सरस्वती के छवि चित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर किया।
आयोजित कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को बताया कि महर्षि दयानंद बहुत बड़े समाज सुधारक थे। विशिष्ट अतिथि ने कहा की आधुनिक शिक्षा के समय में महर्षि दयानंद जी के आदर्श पर इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें पढ़कर आप सभी ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और देशभक्त समाज और देश की सेवा करेंगे और अपना तथा अपने परिवार एवं देश का नाम रोशन करेंगे। संरक्षक आर्य समाज जगदीश प्रसाद जैसवाल, आर्य समाज हाथरस प्रधान सूरजभान आर्य, मुन्नालाल आर्य ने दयानंद शिक्षा समिति के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रबंधक दयानंद शिक्षा समिति के डा. अमित भार्गव को सम्मानित किया। प्रबंधक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका प्रधानाध्यापिका अर्चना शर्मा का विशेष योगदान रहा।
कार्रक्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी, नरेश चंद्र वाष्र्णेेय, वेद प्रकाश भार्गव, अरुण भार्गव, राजीव अग्रवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, निर्मल वाष्र्णेय, योगेश वाष्र्णेय, जय प्रकाश महेश्वरी, लीलाधर शर्मा, बनवारी लाल वर्मा, नरेंद्र शर्मा, रवि रावत, विद्याभूषण गर्ग, अजय श्रोती, सुभाष चंद्र आर्य, स्वामी निर्भयानंद, अमन भार्गव, विनय महेश्वरी, आरती, अलका लवनियां आदि मौजूद थे। मंच का सफल संचालन उषा गुप्ता, आरती श्रोती द्वारा किया गया।