Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 8:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्मार्ट फोन का करें सही उपयोग-तिवारी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-2 मार्च। प्रेम रघु ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट में स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण के अन्र्तगत स्मार्ट फोन का वितरण बीएएमएस व बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शरद तिवारी अध्यक्ष सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर काॅलेज आगरा मार्ग, डा. पी.पी. सिंह चेयरमैन पे्रम रघु ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट तथा डा. आर.के. सिंह चिकित्सा अधीक्षक प्रेम रघु हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर द्वारा सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए शरद तिवारी ने यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व उप्र सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने स्मार्ट फोन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन हमें इसका सभी दिशा में उपयोग करना है। इसके द्वारा हम अनेक शिक्षाप्रद बातें सीख सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त संस्था के डिप्टी डायरेक्टर डा. भरत शर्मा, फार्मेषी के प्राचार्य डा. लोकेश भारद्वाज, नर्सिंग के प्राचार्य सतेन्द्र सिंह व अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के चेयरमैन डा.पीपी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया व छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर