शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और नवाचारों के लिए कंपोजिट स्कूल बसई काजी सासनी जनपद हाथरस की शिक्षिका को ग्रेटर नोएडा के जिंजर होटल में सोलह सितंबर दिन सोमवार को राज्य स्तरीय एडुलीडर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
सासनी के कंपोजिट स्कूल बसई काजी की शिक्षिका पूनम दिक्षित को इस वर्ष शिक्षक दिवस पर एडस्टुफ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। पिछले दिनों अपने नवाचारों के माध्यम से पीपीटी द्वारा शिक्षिका द्वारा आवेदन किया गया था। यह सम्मान उनको विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए किए गए प्रयास और नवाचार के माध्यम से रोचक विधि से छात्र छात्राओं को शिक्षण कार्य कराने तथा नवोदयविद्यालय, अटल आवासीय ,विद्याज्ञान और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए दिया गया है। इसके अलावा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन और शिक्षा के सारथी संस्था के द्वारा इनके नवाचारों की सराहना करते हुए पांच सितंबर को उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पिछले सत्र में शिक्षिका के अथक प्रयासों से विद्यालय के आठ विद्यार्थियों का और अन्य चार बच्चों का चयन अटल और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में हुआ है। शिक्षिका को पूर्व में कई राज्य स्तरीय पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है। अब सोलह सितंबर दिन सोमवार को राज्य स्तरीय एडुलीडर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
सोमवार को पूनम दीक्षित होंगी एडुलीडर सम्मान सम्मानित
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email