Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

सोमवार को पूनम दीक्षित होंगी एडुलीडर सम्मान सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और नवाचारों के लिए कंपोजिट स्कूल बसई काजी सासनी जनपद हाथरस की शिक्षिका को ग्रेटर नोएडा के जिंजर होटल में सोलह सितंबर दिन सोमवार को राज्य स्तरीय एडुलीडर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
सासनी के कंपोजिट स्कूल बसई काजी की शिक्षिका पूनम दिक्षित को इस वर्ष शिक्षक दिवस पर एडस्टुफ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। पिछले दिनों अपने नवाचारों के माध्यम से पीपीटी द्वारा शिक्षिका द्वारा आवेदन किया गया था। यह सम्मान उनको विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए किए गए प्रयास और नवाचार के माध्यम से रोचक विधि से छात्र छात्राओं को शिक्षण कार्य कराने तथा नवोदयविद्यालय, अटल आवासीय ,विद्याज्ञान और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए दिया गया है। इसके अलावा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन और शिक्षा के सारथी संस्था के द्वारा इनके नवाचारों की सराहना करते हुए पांच सितंबर को उत्कृष्ट शिक्षक का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पिछले सत्र में शिक्षिका के अथक प्रयासों से विद्यालय के आठ विद्यार्थियों का और अन्य चार बच्चों का चयन अटल और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में हुआ है। शिक्षिका को पूर्व में कई राज्य स्तरीय पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है। अब सोलह सितंबर दिन सोमवार को राज्य स्तरीय एडुलीडर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर