कस्बा के शिक्षक नगर निवासी एव ंकेएल जैन इंटर कालेज शिक्षक सुनील शर्मा के पुत्र प्रतीक शर्मा ने एनडीए की परीक्षा में बाजी मारकर अधिकारी पद हासिल कर देश सेवा का बीडा उठाया है। जिससे परिजनो के साथ शिक्षक नगर के निवासियों में भारी खुशी छाई है। श्री शर्मा के यहां शुभकामनायें देने वालों का तांता लगा है।
दरअसल अलीगढ़ के बसई माती निवासी रोशन लाल शर्मा के पुत्र सुनील कुमार शर्मा कस्बा के एल जैन इंटर कॉलेज में अध्यापक पद पर तैनात हैं। वह कस्बा शिक्षक नगर में रहते हैं। उनके पुत्र प्रतीक शर्मा ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता पिता गुरू और परिजनों को गौरवान्वित किया है। जिससे शिक्षक नगर निवासियों में भारी खुशी है। प्रतीक शर्मा ने अपनी 12जी कक्षा की पढ़ाई 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर मुस्लिम विश्वविद्यालय से की है। प्रतीक ने बताया कि उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में उसके बाबा रोशन लाल शर्मा एवं पिता सुनील कुमार शर्मा का संपूर्ण आशीर्वाद और मेहनत है। प्रतीक की माता रजनी वाला एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है एवं बहन मानसी शर्मा मुस्लिम विश्वविद्यालय से एमएससी की परीक्षा पास कर चुकी है। प्रतीक के अफसर बनने पर शिक्षक नगर और परिजनो ने मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया। वहीं प्रतीक ने बताया कि सभी यदि मेहनत से पढाई करें और अपने माता पिता तथा गुरूजनों का आर्शीवाद लें तो निश्चित रूप से सफलता उनके कदम चूमेगी।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm