एबीजी गुरुकुलम में साइबर तथा स्कैम के प्रति विद्यार्थियों में जागरूक करते हुए सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें साइबर सेल (हरियाणा) के प्रतिनिधि भानु शर्मा ने दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे नैट स्कैम के बारे में विद्यार्थियों को न सिर्फ सावधान किया तथा उन्हें इस तरीके की घटना से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया।
गुरूवार को अयोजित कार्रक्रम में श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं को समझाया के नैट के माध्यम से किस प्रकार स्कैमर्स आपको न सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैंद्य बल्कि आपकी सामाजिक छवि भी धूमिल कर सकते हैं। प्रधानाचार्य डॉक्टर बरखा गुप्ता ने सेमिनार में स्वयं उपस्थित होकर विद्यार्थियों को साइबर क्राइम तथा स्कैम के प्रति सतर्क और सजग रहने की सलाह दी। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों ने साइबर सेल के प्रतिनिधि श्री शर्मा से विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने स्पष्ट तथा सरल भाषा में उत्तर दिया। कार्यक्रम का संचालक अध्यापक शिवम, विशाल भारद्वाज तथा मोहम्मद उमर द्वारा किया गया। कार्रक्रम में एबीजी गुरूकुलम के छात्र-छात्रायें तथा शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm