Explore

Search
Close this search box.

Search

November 2, 2024 1:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरस्वती स्कूल में बांटा परीक्षाफल बच्चों को किया पुरस्कृत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रत्येक विद्यार्थी को अपने माता पिता और गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए, और अनुशासन में रहते हुए शिक्षा ग्रहण करते हुए अपना, अपने परिवार के साथ देश का नाम रोशन करना चाहिए। तभी वह एक अच्छे विद्यार्थी के रूप में जाना जाएगा।
यह बिचार कोतवाली चैराहा सासनी विजयगढ रोड स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सत्र 2023-2024 का बार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान समिति प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरीशंकर बाष्र्णेय ने प्रकट किए। कार्रक्रम का शुभारंभ श्री वाष्र्णेय और प्रबंधक रणधीर सिंह व राधेश्याम वाष्र्णेय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छवि चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्पहार अर्पितकर किया। कक्षा नर्सरी से अष्टम् तक क्रमशः प्रिंस, अवि, गोविद करिश्मा, अश्वनी, हिमांशी, शान्वी, आयुषी, पावनी अनन्या ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में सर्वाधिक अंक हिमांशी वाष्र्णेय व सर्वाधिक उपस्थिति अर्पित की रही। शिशु मन्दिर की संस्कृति ज्ञान परीक्षा अवनी प्रथम, शगुन द्वितीय, हिमांशी तृतीय विद्या मन्दिर संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अनन्या प्रथम, नव्या द्वितीय, रागिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी शब्द को प्रतियोगिता में पावनी प्रथम, नव्या द्वितीय, सौम्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष और प्रबंधक द्वारा बच्चों को पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान रणधीर सिंह, कृष्णकांत, राजेन्द्र जैन, राधेश्याम बाष्र्णेय, आचार्य धर्मवीर पाठक, नीरज कुमार, हरिओम , अनुपमा, जिम्मी, आरती,पूनम, आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य विपिन पालीवाल ने किया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर