सासनी- विजयगढ रोड कोतवाली चैराहा स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरीशंकर जी बाष्र्णेय की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गई।
रविवार को आहूत बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता, सभी कमरों में पत्थर बिछाने के काम का निरीक्षण व खर्च पर विस्तृत चर्चा की। विद्यालय की रंगाई पुताई, पिछली दीवार को लगवाना, सभी कक्षाओं के फर्नीचर की व्यवस्था हेतु समाज से सहयोग लेने पर विचार विमर्श किया। वहीं हाथरस विधानसभा विधायक द्वारा विद्यालय विकास हेतु प्रबंध समिति पदाधिकारी एवं कार्रकर्ताओं की मुलाकात करने हेतु विचार विमर्श किया। कहा कि विद्यालय के शिक्षण स्तर में सुधार किया जाय इसके लिए कक्षा में कोई भी अध्यापक मोबाइल का प्रयोग ना करें। विद्यालय की छात्र संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जाए तथा सभी आचार्य आचार्या विद्यालय की वेशभूषा में ही विद्यालय आऐं। प्रबंध समिति से कोई पदाधिकारी कभी भी निरीक्षण के लिए आ सकता है, निरीक्षण में कोई कमी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रबंधक रणधीर सिंह, सह प्रबंधक प्रवीण शर्मा, पूर्व प्रबंधक रुपेश उपाध्याय, संरक्षक व पूर्व प्रबंधक सुरेश चन्द्र बर्मा जी, धर्मेन्द्र यदुवंशी जी, राजकुमार शर्मा, एवं प्रधानाचार्य विपिन पालीवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm