ग्रेटर नोएडा स्थित जिंजर होटल में टीम एंट्रूलीडर के संस्थापक डॉ० सर्वेष्ट मिश्र राष्ट्रपति शिक्षण पुरस्कार प्राप्त शिक्षक के द्वारा हेम वैल्यूज सेमिनार एवं आरआर एडलीडर्स यूपी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्रक्रम में 75 जनपदों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों को एडूलीडर यूपी 2024 सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें जनपद हाथरस तहसील सासनी के गांव बसंईं काजी विद्यालय में कार्ररत शिक्षिका पूनम दीक्षित का चयन इस राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए किया गया।
मंगलवार को दूरभाष पर हुई एक वार्ता में शिक्षिका श्रीमती पूनम दीक्षित ने बताया कि उनको यह पुरस्कार पद्मश्री श्री मनोज जोशी प्रख्यात अभिनेता के कर वामलों के द्वारा प्रदान किया गया। उन्होने बताया कि इस पुरस्कार के लिए 800 आवेदन आए थे। जिनमें से 75 बेसिक और 12 माध्यमिक के शिक्षकों को टीम एडूलीडर द्वारा चयनित किया गया था, उसमें शिक्षिका पूनम दीक्षित का भी नाम शामिल था। कार्रक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी अध्यक्ष असम राज्य हरीश द्विवेदी, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक हेमा फाउंडेशन डा. चीनू अग्रवाल, काबरा हेमा फाउंडेशन ट्रस्टी महेन्द्र, मुंबई के अलावा बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, डायट अधिक्ता आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
शिक्षिका पूनम दीक्षित को मिला एडुलीडर यूपी सम्मान
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email