Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 10:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विद्यालयों में हर्षोल्लस के साथ शिक्षक दिवस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में शिक्षक दिवस बडे ही हषोल्लास के साथ मनाया। कार्रक्रम के मुख्यातिथि इं.केसी शर्मा व उनकी धर्मपत्नी, तथा प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छवि चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर गुरू की महिमा का विस्तृत रूप से वर्णन किया।
गुरूवार को कार्रक्रम में प्रधानाचार्य ने कहा यह दिन अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। यह दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है। शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। विभिन्न राज्यों में और केंद्रीय स्तर पर अच्छे शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, वर्ष 1888 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से शहर में हुआ था। उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। डॉ. कृष्णन ने मैसूर विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय जैसे कई विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर के रूप में भी काम किया। भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा है. यह दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक, और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर पूर्व शिक्षक यज्ञदत्त शर्मा, भारत विकास परिषद् के सचिव अम्बुज जैन, संरक्षक नरेश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय, एवं सदस्य नवीन वार्ष्णेय, शिव कुमार, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ,यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने किया।
वहीं दूसरी ओर सासनी-नानऊ मार्ग स्थित एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास से साथ मनाया गया जिसमे स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ विकास सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर पुष्पहार अर्पित किया, तथा स्कूल के सभी शिक्षकों को आज के दिन की बधाई एवं शुभकामनायें दी। स्कूल के बच्चों ने भी डॉ सर्वपल्ली रधाकृष्णन के जीवन के बारे मे अपने विचार प्रस्तुत किए इस मौके पर स्कूल के सभी बच्चों ने अपनी कक्षाओं को विभिन्न तरह से सजाया गया और सभी शिक्षकों का सम्मान करके उनका आशीर्वाद लिया। इस कार्क्रम में प्रधानाचार्य एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। अंत मे स्कूल के प्रधानाचर्य ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर