विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता सहभागिता दिवस तथा ग्रीन स्कूल ड्राइव दिवस मनाया गया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्रीन स्कूल ड्राइव दिवस एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसका मकसद पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूक करना है। इस कार्रक्रम के जरिए हमें स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया जाता है। स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है, अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। कार्रक्रम में छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर तथा पेड़ पौधों की साफ सफाई कर श्रमदान किया और पर्यावरण की रक्षा हेतु स्वच्छता सफाई अपनाये, बीमारी हटाइये, करें हम ऐसा काम, बनी रहेगी देश की शान। साफ सुथरा मेरा मन, देश मेरा सुन्दर हो, प्यार फैले सड़को पर, कचरा डिब्बे के अन्दर हो आदि पोस्टर बनाकर जागरूक किया। इस अवसर पर अरुण कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, मुकेश दिवाकर, शिवम कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
विद्यापीठ इंटर कालेज में मनाया स्वच्छता सहभागिता दिवस
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email