Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 9:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

राही फाउण्डेशन ने किया निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राही फाउण्डेशन हमेशा जनहित में कार्र करता है और पूर्व में भी किए है। इसके साथ ही राही फाउण्डेशन एक पंजीकृत संस्था है जो समाज के लोगों के हितों के लिए कार्य करती आ रही है। इस बार महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई-कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन का निरूशुल्क प्रशिक्षण देने जा रही है।
यह बिचार प्राथमिक विद्यालय नम्बर दो में राही फाउण्डेशन की सासनी शाखा की ओर से निःशुल्क सिलाई कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए पूजा वाष्र्णेय, और नीतू वाष्र्णेय ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। उन्होंने कहा कि ने कहा कि किसी भी देश का विकास तभी संभव है जब देश की महिलाएं भी कंधे से कंधा मिला आगे बढं़े। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 19 मई से 16 जून तक चलेगा। जिसमें अभी तक सत्तर महिलाओ। और युवतियों ने अपना पंजीकरण करा दिया है। प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन 21 मई तक सासनी में नियत स्थानों पर करा सकते हैं। यह प्रशिक्षण शिविर 19 मई से 16 जून तक सासनी के पथवारी मंदिर के निकट प्राथमिक विद्यालय में शुरू किया गया है। इसके लिए इच्छुक महिला व बालिकाएं 21 मई तक सासनी में लहौर्रा रोड़ पलटन में ग्लोसी सैलून, नितिन आरओ पथवारी मंदिर, सुमित मेडिकल स्टोर कोतवाली चैराहा, कुशवाह मैडिकल स्टोर रुदायन रोड़, जेके टेलर्स पथवारी मंदिर सासनी में अपना पंजीकरण करा सकती हैं। प्रशिक्षण शिवर का शुभारंभ करते वक्त मिट्ठन गुप्ता, खुशबू, इंदू, सुगंध, हिमांशी, सुनीता गुप्ता, छाया शर्मा, कविता, धर्मेंद्र शर्मा, विपिन गॉड, पी एन शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, आशीष उपध्याय, सौरभ चक्रवर्ती, आदि मौजूद रहे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर