बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं श्रेष्ठ जीवन निर्माण व शैक्षिक सामाजिक विकास के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर शैक्षिक एवं सामाजिक विकास समिति सासनी द्वारा रविवार को कन्या इंटर कॉलेज सासनी, आदर्श ज्ञान मंदिर नगला कलार अलीगढ़ एवं श्रीमती रामकली देवी इंटर कॉलेज विजयगढ़ अलीगढ़ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के छह सौ दस छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ सरिता सिंह, एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से भगवान बुद्ध और भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर के किया। यह जानकारी देते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर शैक्षिक एवं सामाजिक विकास समिति सासनी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जूनियर वर्ग में दो सौ बयानवे तथा सीनियर वर्ग में तीन सौ पच्चीस और अपर सीनियर वर्ग में चैवालीस प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया था। प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में प्रथम द्वितीय तृतीय और सात सात सांत्वना पुरस्कार कुल टॉप टेन रहने वाले छात्रों को आठ दिसंबर दिनं रविवार को सासनी रूदायन रोड डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क सम्यक पुस्तकालय एवं वाचनालय रुदायन रोड सासनी हाथरस में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में रीता भारती, अखिलेश कुमार अंबेश, दुर्गेश सिसौदिया, दिनेश कुमार, देशराज, संजय कुमार, गजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार ,संजय यादव आदि ने की। कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी प्रियंका, डॉ सतना सिंह, आकाश, अनिल, रेखा देवी गरिमा अखिलेश कुमार अंबेश, निरीक्षक व व्यवस्था हरकिशन, सौरभ आनन्द, हुकुम सिंह, प्रिंस, दीपक कुमार, काजल ने निभाई। वहीं श्रीमती रामकली देवी इंटर कॉलेज विजयगढ़ में प्रधानाचार्य श्री भारतेंदु दीक्षित, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, अजय पाल सिंह, दीपक शर्मा मोहम्मद शानू व केंद्र व्यवस्थापक के रूप में समिति महासचिव जयप्रकाश व युवराज सिंह उपस्थित रहे एवम आदर्श ज्ञान विद्या मंदिर अलीगढ़ में प्रधानाचार्य सत्यवीर बौद्ध जी, डी.पी. सिंह बौद्ध वह समिति के मीडिया प्रभारी अमर सिंह बौद्ध के साथ विजय सिंह राणा जी ने परीक्षा सकुशल संपन्न कराई। परीक्षा संयोजक के रूप में पूरी देख रेख समिति के पदाधिकारी एवं अन्य समाजसेवियो के सहयोग से की गई ।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
तीन परीक्षा केन्द्रों पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email