शिक्षक दिवस पर संविलियन विद्यालय समामई के विज्ञान शिक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह को शिक्षक इन्नोवेटिव टीचिंग अवार्ड से सम्मान किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन एवं भविष्य संवर्धन हेतु किया जा रहे प्रयासों के लिए दिया गया।
डा. पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि गत वर्ष पुष्पेंद्र सिंह द्वारा तैयारी किए हुए बच्चों नें राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में दो बच्चों का चयन राज्य स्तर पर हुआ। वहीं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया। डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह अब तक एक दर्जन से अधिक किताबें विद्यार्थियों के लिए लिख चुके हैं। डॉ पुष्पेंद्र सिंह स्काउटिंग में अंतरराष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण प्राप्त स्काउट ट्रेनर शिक्षक हैं। इनके द्वारा सासनी में स्काउटिंग का स्वतंत्र दल सासनी स्काउट दल भी चलाया जाता है। जिसमें अब तक पचास से अधिक स्काउट स्काउटिंग के विभिन्न प्रगतिशील प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक विचारधारा का विकास करने एवं पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इनके द्वारा सासनी विज्ञान क्लब चलाया जाता है जिसमें शिक्षकों हेतु विज्ञान संगोष्ठी एवं विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धा सम्मान के कार्यक्रम किए जाते हैं। पर्यावरण संरक्षण हेतु उनके द्वारा विद्यालय में पर्यावरण योद्धा एवं पर्यावरण प्रहरी की टीम भी बनाई है जिनकी सराहना पूर्व जिलाधिकारी महोदय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समय-समय पर की गई है। इन्नोवेटिव टीचर्स ग्रुप ऑफ इंडिया द्वारा इस वर्ष पूरे देश से सत्तर शिक्षकों का चयन किया गया था। जिसमें डा. पुष्पेन्द्र को भी यह सम्मान प्राप्त हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
इन्नोवेटिव टीचिंग अवार्ड से डॉ. पुष्पेंद्र सिंह सम्मानित
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email