Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आरजी नर्सिंग एवं पैरामैडिकल कालेज ममौता खुर्द में बांटे टेबलेट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुख्यातिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया से जोडना है। आप सभी को अपनी पढाई पूरा कर मैडीकल क्षेत्र में अपनी सेवायें देते हुये प्रदेश को आगे वढाना है, और यह टेबलेट आपके सपनों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि संस्था के चेयरमैन श्री सौरभ वार्ष्णेय जी द्वारा हाथरस जनपद में उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा संस्था संचालित कर वहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
यह बिचार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आर.जी.कालेज ऑफ नर्सिग एवं पैरामैडीकल ममौता खुर्द में जीएनएम. के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण कार्रक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि के रूप में मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष, शरद महाहेश्वरी, ने प्रकट किए। कार्रक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि ठाकुर संदीप सिंह जादौन, ठाकुर अनिल जादौन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर छात्राओं द्वारा की गई ईश वंदना के साथ किया। छात्रछात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये, संस्था के चेयरमैन सौरभ वाष्र्णेय ने मुख्यमंत्री युवा सशक्तिकरण योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं के लिये कल्याणकारी योजना है, इससे हर छात्र आधुनिक डिजिटल दुनिया से जुड कर अपने ज्ञान को और अधिक बढा पायेगा। कार्रक्रम में निदेशक (प्रशासनिक) श्रीकृष्ण वीर सिंह, युवा भाजपा . नेता ठाकुर भूरा मास्टर, ठाकुर अमित जादौन, श्रीमती रेनू वार्ष्णेय, राजस वार्ष्णेय, निदेशक रिजुवेद गर्ग, फार्मेसी प्राचार्य डा. रघुवीर सिंह, कपिल दीक्षित, विनय गौड, शिशिर वार्ष्णेय, एवं नर्सिग फैकल्टी के छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर