Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 11:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अभिभावकों की बैठक कर किया वार्षिक परीक्षाफल वितरण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कस्बा के मॉडल प्राइमरी स्कूल नंबर दो में छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षाफल की अंकतालिका वितरित क गई। जिसमें विद्यार्थियों के अभिभावकों की एक बैठक भी आहूत की गई।
गुरूवार को परीक्षाफल वितरण के दौरान एक से पांच तक की कक्षाओं में प्रथम द्वतीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। वहीं पंद्रह अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने पर विद्यालय स्टाफ ने सम्मानित किया। विद्यालय में आये सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को नमकीन, बिस्किट और फल आदि देकर स्वल्पाहार कराया। अंकतालिका वितरण कार्यक्रम में कक्षा एक के हेमंत, तेज, व हिमांशी, कक्षा दो के आईना, कमल व देवांशी, कक्षा तीन के टीना, रिया व नैंसी, कक्षा चार की दीप्ति, मयंक व अक्षित, तथा कक्षा पांच के तौफीक, हिमांशी और जिया को पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया। इस दौरानं प्रधानाचार्या विजया आर्या, विम्मी वर्मा, ऊषा कुमारी, प्राची गोयल, वर्षा शर्मा, रत्ना शर्मा, हेमलता सिंह के अलावा बच्चे और अभिभावक भी मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर