Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 5:15 am

लेटेस्ट न्यूज़
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्री रामलीला महोत्सव के दौरान होने वाले रावण वध लीला के बाद रावण पुतला दहन के लिए इगलास रोड पर बने मोक्षधाम का सौंदर्यीकरण होने के बाद अब वहां जगह पर्याप्त नहीं है। जिससे गत कई वषों से रावण पुतला दहन लीला का मंचन कर औपचारिकता पूरी की जा रही है। रावण पुतला दहन के लिए रामलीला कमेटी के महामंत्री क्रमल कुमार वाष्र्णेय ने डीएम आशीष कुमार से जगह मांगी है।
बुधवार को श्रीरामलीला कमेटी महामंत्री ने डीएम को एक पत्र सौंपा है। पत्र में महामंत्री ने कस्बा में लगने वाले दशहरा मेले के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। श्रीरामलीला कमेटी के द्वारा हर साल कस्बे में दशहरा मेले का आयोजन कराया जाता है। आयोजकों ने बताया कि मेला इगलास रोड स्थित मोक्ष़्ाधाम में करीब पचास वर्षों से लगाया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा इस भूमि को दो भागों में विभाजित कर सौंदर्यीकरण का कार्य करा दिया। जगह के अभाव में पिछले वर्ष भी यहां मेले का आयोजन नहीं हो सका। परंपरा टूटने की आशंका से कमेटी के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से शिकायत की तो प्रशासन ने केएल जैन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मेले का आयोजन करा दिया। इस बीच प्रशासन ने आश्वासन दिया था, कि अगली बार लगने वाले मेले के लिए भूमि आवंटित कर दी जाएगी, लेकिन अभी भी जमीन आवंटित नहीं कराई गई है। चूंकि श्री रामलीला महोत्सव का आगाज चैबीस सितंबर से होने जा रहा है। महामंत्री ने पत्र में लिखा है कि करीब सात माह पूर्व भी संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रार्थनापत्र देकर व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया गया था। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। दशहरा मेला आयोजन न होने की जानकारी होने पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठन पूर्व के वर्षों में आंदोलन व प्रदर्शन कर चुके है। महामंत्री ने पत्र में लिखा है कि सौ वर्षों से चली आ रही परंपरा को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन समय से भूमि उपलब्ध नहीं कराता है या चिन्हित नहीं करता है तो होने वाले आंदोलन और प्रदर्शन या कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके लिए जिला प्रशासन व्यक्ति रूप से उत्तरदायी होगा। डीएम को पत्र देते वक्त महामंत्री के साथ लीलाधर शर्मा, जय प्रकाश माहेश्वरी, सतीश चंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, आदि मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर