Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हर्षोल्लास के साथ निकला बारह वफात जुलूस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कस्बा में मिलादुन्नबी बारावफात के पाक मौके को मुस्लिम समाज के लोगों बडी ही खुशी के साथ मनाया। मेला इन्तजामिया कमेटी द्वारा जुलूस में ई-रिक्शा, ऊंट, व अन्य वाहनों को शामिल किया। वहीं जगह-जगह शीतल जल की प्याऊ भी लगाई गई।
सोमवार को सुबह दस बजे से मेले की तैयारी जोरों से शुरू कर दी गई। मोहल्ला कस्साबान स्थित इमाम बाड़े पर मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठे होने लगे कुछ लोग ऊंट पर सवार थे तो कुछ लोग ई-रिक्शा पर सवार होकर मेले में शामिल हुए। आशा नगर, रामलीला रोड, कन्या इंटर कॉलेज मार्ग, आगरा अलीगढ़ रोड, कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक, मोहल्ला जाटवान से गुजरते इस जुलूस का लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि रबी-उल-अव्वल की 12वां तारीख को ही पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसके साथ ही मान्यता है कि इसी दिन पैगंबर हजरत मुहम्मद का वफात हुई थी। इसी के कारण कई लोग इसे शोक के रूप में मनाते हैं। मुस्लिम इस दिन मुल्क और कौम की सलामती के लिए अल्लाह की इबादत करते हैं। शाम के समय लोग एक-दूसरे के गले लगकर बधाई देते हैं। इसके अलावा इस दिन जरूरतमंद और गरीबों को जकात और खैरात देते हैं। कहा जाता है कि पैगम्बर मोहम्मद के जन्म से पहले लोग अज्ञानता और अंधकार की स्थिति में जी रहे थे। वे अल्लाह के मार्ग से भटक रहे थे। ऐसे में अल्लाह से पैगम्बर साहब को अपना संदेशवाहक बनाकर धरती पर भेजा। उन्होंने लोगों को ज्ञान के मार्ग पर ले जाकर उन्हें सही और गलत के बीच अंतर करने में मदद की।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर