Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 1:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्काउट गाइड ने किया मथुरा वृंदावन का शैक्षिक भ्रमण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सासनी- 16 मार्च। स्काउट दल, समामई गाइड कंपनी एवं बिजलीघर गाइड कंपनी के स्काउट गाइड्स ने अध्यात्मिक क्षेत्र भगवान श्रीकृष्ण के मथुरा वृंदावन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन में शैक्षिक भ्रमण किया।
शनिवार को शैक्षिक भ्रमण की बस को डीसी प्रशिक्षण अशोक चैधरी एवं जिला स्काउट मास्टर भगवान दास यादव, जिला गाइड कैप्टन सुमन कुमारी एवं संकुल प्रभारी देवेंद्र सिंह ने समामई संविलयन विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं अल्पाहार की व्यवस्था की। संविलियन विद्यालय समामई से स्काउट मास्टर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, पीएम श्री संविलियन विद्यालय बिजली घर से प्रधानाध्यापक राजकुमारी उपाध्याय, गाइड कैप्टन डॉ. सतना व स्काउट मास्टर रणजीत सिंह आदि एस्कॉर्ट टीचर के रूप में स्काउट और गाइड के साथ रहे। सर्वप्रथम बच्चों ने बल्देव में दाऊजी महाराज मंदिर के दर्शन किए फिर चैरासी खंबा मंदिर, ब्रह्मांड घाट होते हुए रमण विहारी लाल रमणरेती गोकुल पहुंचकर संस्कृत विद्यालय और वहां की शिक्षा दीक्षा की जानकारी हासलि की तत्पश्चात हिरन पार्क पहुंचे जहां हिरन, शुतुरमुर्ग, खरगोश, मोर, तोता आदि तमाम पशु पक्षियों को देखकर उनके बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। दोपहर बाद बच्चों ने माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे तथा वहां मौजूद पवित्र गुफा का भ्रमण किया। अंत में बृंदावन पहुंचकर प्रेम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और उनके सखा तथा जीवन चरित्र के दर्शन किए साथ ही म्यूजिकल फाउंटेन देखा। सभी स्काउट गाइड को दर्जनभर टोलियों में विभाजित किया गया। जिसमें सभी टोली नायकों में गुंजन, जागृति, लक्ष्मी, मीरा, अंजली, दिव्या, मुकेश, हिमांशु, प्रवीन, कन्हैया, रिचा, चिंटू के निर्देशन में सभी टोलियों ने अनुशासित रहकर शैक्षिक भ्रमण का भरपूर आनंद लिया। डा. पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण में स्काउट गाइड ने नागर एवं द्रविड़ शैली के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न मंदिरों को देखकर भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की बारीकियों को जाना।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर