सिकन्द्राराऊ-28 फरवरी। मेला श्री रंगभरनी एकादशी को लेकर बैठक पूर्व सभासद अभिषेक वार्ष्णेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सर्व समिति से मेला अध्यक्ष अखिल वाष्र्णेय को बनाया गया। इस दौरान बताया गया कि हर वर्ष रंग भरनी एकादशी के उपलक्ष्य में कस्बा में निकलने वाला मेला श्री रंगभरनी एकादशी इस वर्ष भी धूमधाम के साथ 20 मार्च की दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक कस्बा के प्रमुख मार्गों से गुजरकर मौहल्ला बगिया बारहसैनी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पर पहुँचकर सम्पन्न होगा। मेले में मुरादाबाद की प्रमुख झांकी अघोरी बाबा की मुख्य आकर्षण में रहेगी। ऊंट पर से गुलाल व फूलो की वर्षा की जाएगी। डीजे व दर्जनो झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेगी। मेले को सफल बनाने के लिए आयोजक तैयारियों में जुट गए है। आयोजकों द्वारा मेले की तैयारियां तेजी के साथ की जा रही है। बैठक में सूरज वाष्र्णेय, विशाल वाष्र्णेय, मुकुल गुप्ता ,राज वाष्र्णेय, शुभम वाष्र्णेय, पारस गुप्ता, प्रवीण वाष्र्णेय डॉबी भाई, गौरव वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
सिकन्द्राराऊ में रंगभरनी एकादशी मेला 20 कोःतैयारियां
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email