मान्यता है कि हर साल अगर आप घर में रखे हुए लोहे और मशीनों की पूजा करते हैं तो वह जल्दी खराब नहीं होते हैं। मशीनें अच्छी चलती हैं, क्योंकि भगवान उन पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। जरूर करें इन चीजों की पूजा विश्वकर्मा की पूजा के दिन वाहन, मशीनों, कारखाने, औजार, दुकान व फैक्ट्री आदि की पूजा भी करते हैं।
यह बातें आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित न्यू बिजलीघर पर भगवान विश्वकर्मा जयंती पर मशीनरियों की पूजा करते वक्त एसडीओ डीके शर्मा ने बताई। बिजलीघर पर विधि विधान पूर्वक आचार्य हवन यज्ञ किया गया। जिसमें मौजूद एसडीओ, एसओ सहित जेई, लाईनमैन आदि ने आहूतियां देकर शांति कामना की। इस दौरान अवर अभियंता विवेक भारती, रविंद्र सिंह, मुनेंद्र चैधरी, यतेंद्र सेंगर, प्रमोद पांडे, विपिन शर्मा, धर्मेंद्र गौड़, अजय कुमार, दीनदयाल, मोनू दीक्षित, मनीष पांडे, दीपेश शर्मा, पुष्पेंद्र, जितेंद्र, फौजी, अंकित, राजेश शर्मा, शकील, राजुद्दीन, आदि कर्मचारी मौजूद थे।