गांव विघैपुर में श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ भगवान श्री गणेश पूजन के साथ किया गया। सादाबाद विधायक प्रदीप चैधरी गुड्डू भैया एवं हाथरस जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने संयुक्त रूप् से आचार्यों द्वारा वोले गये वेदमंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री गणेश का विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर किया।
बता दें कि पिछले कई वषों की भांति इस वर्ष भी गांव विघैपुर में श्री रामलीला का अयोजन किया जा रहा है। श्री रामलीला आयोजकों ने बताया कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम थे। उन्होंने मानव शरीर धारण हमें जीवन जीने का ज्ञान दिया हमें उनका अनुसरण करते हुए जीवन में आने वाली कठिनाईयों का सामना करना चाहिए। इस दौरान भगवान श्री गणेश का पूजन कर श्री रामलीला का शुभारंभ किया । इस मोके पर रामलीला अध्यक्ष प्रेम शर्मा, हरवीर सिंह, बनी सिंह प्रधान, कन्हैया सिंह प्रधान, विक्रम सिंह जादौन, सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm