आदर्श श्री रामलीला एवं श्री कृष्ण लीला मंडल द्वारा पवन देव व्यास के निर्देशन में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के दौरान भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन श्री रामलीला कलाकारों द्वारा बुधवार को भगवान शिव और पार्वती विवाह का रोचक मंचन किया।
श्री रामलीला में भगवान शिव पार्वती विवाह मंचन के दौरान मां पार्वती व भगवान भोलेनाथ का चरित्र पुरूषों के लिए और माता पार्वती का चरित्र भारतीय नारियों के लिए अनुकरणीय है का मंचन किया गया। शिव पार्वती विवाह मंचन में पवित्र संस्कार की व्याख्या की गई, मगर हम आधुनिक समय में प्राणी संस्कारों से दूर भाग रहे हंै। माता पार्वती के जन्म से लेकर उनकी तपस्या और भोलेनाथ के साथ विवाह में भूत प्रेत शामिल हुए श्री रामलीला मंचन के दौरान व्यास पवनदेव, आचार्य पं. अशोक कुमार शर्मा, उपाचार्य पं. संजय शर्मा, सहआचार्य पं. शैलेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, क्रमल कुमार वाष्र्णेय, पंडित प्रकाश चंद शर्मा, डॉक्टर लोकेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, रामनिवास शर्मा, जयप्रकाश महेश्वरी, महिपाल सिंह, सुधीर अग्रवाल, सुनील वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता, निर्देश वार्ष्णेय, बृजेश कुमार शर्मा, प्रमोद गर्ग, आदि मौजूद थे। सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह मयफोर्स के संभाले हुए थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
श्री रामलीला मंचन में हुआ शिव पार्वती विवाह नाचे भूत प्रेत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email