गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बा के श्री राधारानी मंदिर परिसर में श्री राधारानी का तीसवां जन्मोत्सव का शुभारंभ महिला हरि संकीर्तन मंडल के बैनरतले धूमधाम से शुरू किया गया।
बुधवार को महिला हरि संकीर्तन मंडल की पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि आज मंगलवार की रात्रि नो बजे से सुबह तक भजन संध्या का आयोजन पर्व इवेंटस अलीगढ के माध्यम से किया गया। जिसमें विशेष आकर्षित झांकी पंचमंख्ी भगवान, श्री गणेश जी दर्शन, श्री नाथ जी झांकी, जलरास, महारास, बाहुबली श्री हनुमान जी एवं गंगा मैया के दर्शन बृंदावन और मुरादाबाद से आए कलाकारों द्वारा पं. लोकेश शास्त्री के नेतृत्व में दिखाए गये। बुधवार को दोपहर दो बजे श्री राधाजन्मोत्सव की चाव चलेगी। शाम चार बजे राया नफीरी द्वारा गाजे बाजे के साथ श्री राधारानी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा श्री राधारानी मंदिर परिसर से चलकर मुहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ रोड, बच्चा पार्क, शहीद पार्क, बस स्टैण्ड, कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक, ठंडी सडक होते हुए पुनः श्री राधारानी मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। वहीं गुरूवार को दोपहर बारह जे से ब्राह्मण भोजन एवं शाम चार बजे तक प्रसादी वितरण की जाएगी। मंजू अग्रवाल, कमलेश वाष्र्णेय, संगीता अग्रवाल, नीलू शर्मा, सविता अग्रवाल, मधु अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, पूनम वाष्र्णेय, बृजबाला वाष्र्णेय, नीरू गुप्ता, अंजू वाष्र्णेय, रिंकी गुप्ता, गीता गुप्ता, मोनी गुप्ता, शुभांगी अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सुधा शर्मा, कुमकुम वाष्र्णेय, राजू अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, स्नेहा, लता अग्रवाल, रिंकी जादौन, राखी अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, रितु माहेश्वरी, रेखा अग्रवाल, बीना अग्रवाल, मीरा अग्रवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
श्री राधारानी का तीसवां जन्मोत्सव समारोह बुधवार से
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email