गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वाष्र्णेय कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज की शोभायात्रा इस वर्ष भी श्री वाष्र्णेय महासभा सासनी अध्यक्ष नीरज वाष्र्णेय महासचिव वकील वाष्र्णेय के तत्वाधान में बडे ही धूमधाम से निकाली जाएगी। जिसके लिए पारस कालोनी स्थित गोला कुंआ महादेव मंदिर परिसर में शोभायात्रा का ध्वजा रोहण किया गया।
गुरूवार को शोभायात्रा के संयोजक चंद्रप्रकाश वाष्र्णेय तथा सह सयोजक गिरीश वाष्र्णेय एवं श्री अक्रूर जी महाराज शोभायात्रा कमेटी द्वारा श्री गोला कुआ महादेव मन्दिर परिसर सासनी में आचार्य अतुल शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना और हवन यज्ञ किया। जिसमें वाष्र्णेय समाज के लोगों ने आहूतियां देते हुए देश और समाज के कल्याण की कामना की। ध्वजा रोहण लाला बाबू वाष्र्णेय सर्राफ ने किया। इस दौरान कमल वाष्र्णेय चाकू वाले, व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री निर्देश वाष्र्णेय, जोंटी, संजय बडेल, प्रधानाचार्य महेश कुमार वाष्र्णेय, सुरेंद्र वाष्र्णेय, सुनील वाष्र्णेय, नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव कुमार वाष्र्णेय, धीरेन्द्र गाँधी, पवन वाष्र्णेय, आशीष वाष्र्णेय, अभिषेक वाष्र्णेय कोषाध्यक्ष, मदन मोहन बालाजी टेंट, कन्नू लाला, अन्नू लाला सर्राफ, जीतेश वाष्र्णेय, नरेश वाष्र्णेय, टीटू, प्रवीण वाष्र्णेय, अजय वाष्र्णेय किरोड़ गंज, नवींन वाष्र्णेय सर्राफ, ओम प्रकाश चैधरी, गिरीश चंद्र वार्ष्णेय, प्रवीण कुमार वाष्र्णेय, वकील कुमार वाष्र्णेय, मोनू वाष्र्णेय, जीतू वाष्र्णेय, चीकू, नरेश वाष्र्णेय टिल्लू वाष्र्णेय, नरेंद्र वाष्र्णेेय, बजाज अखिल वाष्र्णेय के अलावा वाष्र्णेय समाज के लोग मौजूद थे। बता दें कि श्री अक्रूर जी महाराज की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से दिनांक 12अप्रेल दिन शुक्रवार को निकाली जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
श्री अक्रूर जी महाराज शोभायात्रा का किया ध्वजारोहण
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email