सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज वाष्र्णेय महिला वेलफेयर ने बडे ही हर्ष और उल्लास साथ मनाया। सभी पदाधिकारियों ने सुबह से ही पूजन की तैयारी में शुरू कर दी। स्नान के बाद सोलह श्रृंगार कर मिट्टी के शिव-पार्वती बनाए । पूजन कर उन्हें घेबर फैनी और अंदरसे का भोग लगाया।
बुधवार को बालाजी रिसाॅर्ट में वाष्र्णेय वेलफेयर सोसाइटी की पदाधिकारियों ने बताया कि यह त्यौहार हिन्दू धर्म की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन सभी महिलायें सोलह श्रंगार कर माता पार्वती शिवजी का पूजन करती हैं। तीज त्यौहार श्रावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि पार्वती ने बारह वर्ष की आयु में ही शिव को पति के रूप में पाने के लिए घोर तपस्या की थी। उनके इस कठोर तप से शिव का आसन डोल गया और उनकी समाधि टूट गई। शिव ने पार्वती के पास जाकर वर मांगने को कहा। पार्वती की इच्छानुसार शिव को उन्हें अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार करना पड़ा। पार्वती के पिता ने भी उनका विवाह शिव से कर दिया। इसलिए लिए इस दिन को हरतालिका भी कहते हैं। सभी महिला पदाधिकारियों ने बड़े हर्ष के साथ सोलह श्रृंगार कर, मनमोहक नृत्य करते हुए मल्हारें गायी, झूला झूले और मिल जुल कर यह कार्यक्रम किया गया इसमें अध्यक्ष प्रगति वाष्र्णेय, आशी, गीता, सरिता दिल्ली, बृजवाला, भूमि, स्मृति, श्रीमती प्रज्ञावाष्र्णेय, नीतू, दीक्षा साधना, सविता, ममता, प्रीती देवी, चारू, पूजा, अंजू, कंचन, रेखा, लक्ष्मी, प्रतिभा, भूमिका, मोहिनी शिखा, अर्चना आदि का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm