ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बीती रात लोगों ने ईद का चांद देखा और आज सुबह मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे आगरा अलीगढ रोड स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों इकट्ठा हुए और ईद की नमाज पढ़ी। एक दूसरे को गले लगकर त्योहार की बधाई दी गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हाथ दुआओं के लिए उठे और एक दूसरे को ईद मुबारक कहा। हाफिज मुबारक अली ईदगाह पर नमाज अदा कराई।
बुधवार को रात चांद नजर आया, इसलिए जुमेरात को ईद का जश्न मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहनकर मिठाई हाथ में लेकर नमाज पढ़ने ईदगाह पहुंचे। जिसे जहां जगह मिली, वहीं चादर बिछाकर नमाज पढ़ी। दूसरे धर्मों के लोगों ने भी उन्हें ईद की बधाइयां दी। जुमेरात के दिन मौलाना ने ईदगाह पर तकरीर करते हुए कहा कि अल्लाह का शुक्र है, कि ईद का त्यौहार समाज में एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने के साथ एकता और अखंडता का पैगाम देता है। उन्होंने कहा कि सारे मुसलमानों को अच्छा इंसान बनकर जीना चाहिए। अच्छा इंसान वह होता है, जिसका रिश्ता अपने मालिक के साथ अच्छा हो और बड़ों की इज्जत और छोटों पर रहम करने वाला हो। इस दौरान इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम नीरज शर्मा, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार श्रीमती प्रतीक्षा कटारा, लेखपाल विवेक वाष्र्णेय, चेयरमैन राजीव वाष्र्णेय, प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी, क्राइम प्रभारी विजय पाल सिंह, कस्बा इंचार्ज राजेश सरोज, मयदलबल के मौजूद थे। वहीं कस्बा के तमाम लोगों ने भी ईद के बाद मुस्लिमांे से गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
मुस्लिमों ने बडे ही उत्साह से मनाया ईद-उल-फितर त्यौहार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email