हाथरस-3 मई। शहर के नगला बेलन शाह माहौर धर्मशाला पर गत 29 अप्रैल से चल रही श्रीमद भागवत कथा में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर के पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका जहां फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने व्यास पीठ से आशीर्वाद भी लिया। भागवत कथा वाचक आचार्य चंद्रमोहन पाठक महाराज ने विधायक श्रीमती अंजुला माहौर को आशीर्वाद दिया। भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती डौली माहौर एवं भागवत कमेटी ने विधायक अंजुला माहौर, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर अध्यक्ष मूलचंद वाष्र्णेय, पूर्व सभासद संजय सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष मोहन पण्डित, नरेन्द्र ग्रोवर, दिनेश शर्मा आदि सभी का पगड़ी पहनाकर एवं पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भागवत कमेटी के सदस्य बासुदेव माहौर, नानकचंद माहौर, सुरेश चंद्र कुशवाहा, महेश वर्मा, दीपक माहौर, मुबीन खान, अमित माहौर, कन्हैया लाल वाष्र्णेय, मानेंद्र माहौर, भोला शर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm