आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव समामई में फक्कड बाबा की मजार पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उर्स इंतजामिंया कमेटी एवं बाबा के मुरीदों, अकीकतमंदों ने सालाना उर्स का आयोजन किया। जिसमें दूर दराज से आए कब्बालों ने बाबा की शान में कब्बालियां पेश कर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ मांगी।
नूरी मस्जिद के इमाम ने बताया कि तीन दिन तक चले उर्स की शुरूआत दरगाह शरीफ पर मीलाद के साथ किया गया। उन्होंने अपनी तकरीर में बताया कि बलियों और फकीरों और पैगंबरों के बताए रास्ते पर चलने की नसीहत दी। प्रोग्राम की शुरूआत रिजवान ने फीता काटकर की। मा. इरफान संदली की सरपरस्ती में हो रहे इस उर्स में दूर दराज से आए कब्बालों ने बाबा की शान में कब्बालियां पेश करने के साथ मुल्क और कौमी सलामती की दुआ की। जिसमें राजू एंण्ड पार्टी ने अपनी कब्बाली में गाया कि बाबा तेरी शान निराली है, हम पर तेरी मेहरबीनी है। जुमेरात की सुबह दस बजे कुल शरीफ होने के बाद प्रोग्राम मुनाकिब हुआ। इस मौके पर दरगाह इंतजामियां कमैटी सदर इरफान संदली, शकील बिजलीवाले, मलखान, रिजवान, महेश, सहीद, यासीन, इमरान, फैजान, अयूब, बबलू, व्यंग कवि वीरेन्द्र जैन नारद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm