Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

फक्कड बाबा की मजार पर लगा 41 वां उर्स

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव समामई में फक्कड बाबा की मजार पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उर्स इंतजामिंया कमेटी एवं बाबा के मुरीदों, अकीकतमंदों ने सालाना उर्स का आयोजन किया। जिसमें दूर दराज से आए कब्बालों ने बाबा की शान में कब्बालियां पेश कर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ मांगी।
नूरी मस्जिद के इमाम ने बताया कि तीन दिन तक चले उर्स की शुरूआत दरगाह शरीफ पर मीलाद के साथ किया गया। उन्होंने अपनी तकरीर में बताया कि बलियों और फकीरों और पैगंबरों के बताए रास्ते पर चलने की नसीहत दी। प्रोग्राम की शुरूआत रिजवान ने फीता काटकर की। मा. इरफान संदली की सरपरस्ती में हो रहे इस उर्स में दूर दराज से आए कब्बालों ने बाबा की शान में कब्बालियां पेश करने के साथ मुल्क और कौमी सलामती की दुआ की। जिसमें राजू एंण्ड पार्टी ने अपनी कब्बाली में गाया कि बाबा तेरी शान निराली है, हम पर तेरी मेहरबीनी है। जुमेरात की सुबह दस बजे कुल शरीफ होने के बाद प्रोग्राम मुनाकिब हुआ। इस मौके पर दरगाह इंतजामियां कमैटी सदर इरफान संदली, शकील बिजलीवाले, मलखान, रिजवान, महेश, सहीद, यासीन, इमरान, फैजान, अयूब, बबलू, व्यंग कवि वीरेन्द्र जैन नारद आदि मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर