Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 7:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रभात फेरी निकालकर मनाई बुद्ध पूर्णिमाए नगला जहरू में मनाया बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दुनिया मेें सुख समृद्धि एवं शांति का रास्ता भगवान बुद्ध के धम्म से ही संभव है। जो मान लेने की इजाजत तब देता है जब किसी बात को बुद्धि और विवेक की कसौटी कसने के पश्चात खरा उतारता है। आज गौतम बुद्ध की 2586वीं जयंती है।
गुरूवार को यह बिचार नगला जहरू में स्थित अम्बेडकर बुद्ध विहार में बुद्ध पूर्णिमा के के पावन पर्व पर बुद्ध प्रेमियों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए बाबा नारायण दास एवं खेमचंद्र बौद्ध ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। उन्होंने कहा कि हम भगवान बुद्ध के पंचशील पाठ को अंत:करण में धारण कर लें तो जीवन में आने वाले हर दुःख का निवारण स्वतः हो जाएगा। इसके लिए किसी अन्य क्रिया की आवश्यकता नहीं है। प्रभात फेरी में दर्जनों बच्चे हाथों में ध्वज लिए हुए कतारबद्ध तरीके से चल रहे थे। बच्चों के पीछे सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं कतार में चल रहे थे। इस मौके पर बुद्ध अनुयाइयों का अनुशासन देखते ही बन रहा था। प्रभात फेरी में श्बुद्धम-शरणं-गच्छामि, धम्म शरणं् गच्छामि के मंत्रोंच्चारण हो रहा था। जिससे पूरा वातावरण बुद्धमय प्रतीत हो रहा था। प्रभात फेरी के आयोजक सुजान सिंह, विमल कुमार, राहुल प्रकाश, सहित अनेकों बौद्ध उपासक एवं उपासिकाएं मौजूद रहे। प्रभातफेरी के बाद भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर