पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल के निर्देशन में श्रावण मास/कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह एवं पुलिस फोर्स के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर चेकिंग की गई
इस दौरान कावड़ियों के आने जाने वाले रास्तों पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चेक करते हुए उन्हें सफलता के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह के द्वारा कावड़ियों से वार्तालाप कर उनका हालचाल जाना एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया साथ ही कावड़ मार्ग पर कावड़ यात्रियों के ठहरने एवं सूक्ष्म जलपान तथा शौचालय आदि का जायजा लिया तथा स्वयं पुलिस फोर्स के साथ कावड़ यात्रियों को अपने सीमा क्षेत्र से सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रवाना किया गया।