सासनी-जलेसर मार्ग स्थित किड्स जॉन प्ले स्कूल में राधा-कृष्ण के आकर्षक परिधानों में सजे बच्चे मन मोह रहे थे। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने जब राधा-कृष्ण का रूप धारण आकर्षण सज्जा में एकसाथ मंच पर प्रस्तुत हुए तो लोग भक्ति रस सराबोर हो गए।
शुक्रवार को अयोजित कार्रक्रम में कृष्ण की बाल लीला की शर्मिली अंदाज ऐसा लग रहा था की मानों गोकुल उतर आया है। विद्यालय में जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रम की धूम रही। इस दौरान बांके बिहारी लाल के जयकारों से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण, गोपियां और ग्वाल का रुप धारण कर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अरिहंत जैन ने भगवान श्रीकृष्ण के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर किया। प्रधानाचार्या श्रीमती नीरजा तथा अन्य शिक्षिकाओं के द्वारा बाल गोपाल की पूजा अर्चना से हुयी। इसके बाद मक्खन का भोग लगाया गया। मयंक महेश्वरी ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी के विषय मे विस्तार से बताया तथा सभी त्योहार प्रेम एवं सद्वावना से मनाने के लिये प्रेरित किया। इसके पश्चात् स्कूल की नन्हे-मुन्हों ने मधुबन में जो कन्हैया……….. मेहर ने राधा नाचेगी की धुन पर नृत्य कर सभी का मनमोह लिया। इस दौरान निशा शर्मा, सपना जैन, रॉबिन वाष्र्णेय, अमित कुमार एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm